कलेक्टेड परिसर में पल्स पोलियो जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

बैकुंठपुर। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के द्वारा 'पल्स पोलियो अभियान' के तहत कार्ययोजना की जानकारी दी गई।

बैठक में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एन आई डी) "पल्स पोलियो अभियान" में सभी जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2025 तक पल्स पोलियो का ड्रॉप पिलाया जाएगा।

प्रथम दिवस में सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बच्चों को पोलियो बूथ में पोलियो की ड्रॉप्स पिलाया जाएगा। द्वितीय और तृतीय दिवस (22 व 23 दिसम्बर तक) घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा।

बैठक उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर से पोलियो जागरूकता रथ को कलेक्टर श्रीमती चन्दन तत्रिपाठी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के पहुंच विहीन क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करने व प्रचार करने का कार्य करेगा।

जिले में विशेष रुप से बाहर जाने वाले बच्चों व बाहर से आने वालों बच्चो का विशेष ध्यान रखा जाएगा, इसके लिए हाट बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, ईंट-भट्ठा में काम करने वालों के बच्चे, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले, शहरी स्लम एरिया (क्षेत्रों ) में विशेष ध्यान दिया जाएगा।

कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने निर्देश देते हुए कहा को प्रथम दिवस में 80 प्रतिक्षण पोलियो ड्रॉप पिलाना सुनिश्चित करेंगे। लोगों के सुविधा के लिए ट्रांजिट टीम के सदस्य द्वारा दायित्व का निर्वहन अच्छे से करेंगे। ग्रामीण पहुंच विहीन क्षेत्रों के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें।

"पल्स पोलियो अभियान" का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु माइक्रोप्लान बनाकर शत-प्रतिशत करें। इसके लिए जिले में जिला स्तर पर और विकासखंड स्तर पर टीम गठित कर मानीटरिंग करें।

बूथ लेवल पर बस स्टैंड, टोल टैक्स, रेलवे स्टेशन, बाजार आदि स्थानों पर प्रचार प्रसार के बेनर-पोस्टर एवं प्रचार सामग्री उपलब्ध हो, गांवो में मुनियादी कराएं एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सूचित करेंगे।

पोलियो वाइल्ड वायरस के प्रसार को रोकने हेतु गठित इमरजेंसी प्रिपेयर्डनेस तथा रेपिड रिस्पांस टीम का उन्मुखीकरण करें, साथ ही ए.ई.एफ.आई. (विशेष जोखिम परिस्थिति) के लिए कीट उपलब्ध रहे।

कलेक्टर ने स्वास्थ विभाग के टीम को 8:00 बजे से अभियान आरंभ कर संध्या 5:00 बजे तक अभियान का संचालन होना चाहिए। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान में किसी प्रकार लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पोलियो बूथ का संचालन निर्धारित समयावधि के पूर्व बन्द नहीं किया जाना है। अभियान में वैक्सीन की गुणवत्ता को बनाए रख कार्यों का संपादन सुचारू रूप से किया जाना है।

बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह, जिला अस्पताल सिविल सर्जन सह मुख्य अधीक्षक डॉ आयुष जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, विकासखण्ड चिकित्साधिकारी - बैकुंठपुर, सोनहत, बचरापोडी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक बैकुंठपुर, सोनहत, बचरापोडी, समस्त बी ल.ई.टी.ओ. विकासखंड बैकुंठपुर, सोनहत, बचरापोडी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी - कर्मचारी शामिल रहे।