रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा “ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते” के तहत किया सराहनीय कार्य ।

ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते? के तहत वर्ष 2023 से नवम्बर, 2025 तक कुल 861बिछड़े बच्चों को उनके परिवार को सुपुर्द किया ।

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर, नागपुर) में अपने घर से बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसमें रेलवे स्टेशन/रेलवे परिसर एवं यात्री ट्रेनों में घर से बिछड़े/किसी कारणवश घर से भागे बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रेसक्यू किया जा रहा है। जिसे रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए चाईल्ड हेल्प ग्रुप के माध्यम से मान्यता प्राप्त चाईल्ड हेल्प लाईन को सुपुर्द किया जा रहा है। जहॉ से बच्चों को उनके परिवार को सुपुर्द किया जाता है, जिससे बिछड़े बच्चों एवं उनके परिवार की मुस्कान वापस लाकर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा वर्ष 2023 से नवम्बर, 2025 तक ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत रेलवे स्टेशन/रेलवे परिसर एवं यात्री ट्रेनों में घर से बिछड़े/किसी कारणवश घर से भागे बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रेसक्यू किया गया । जहॉ से बच्चों को उनके परिवार को सुपुर्द किया जाता है । वर्ष 2023 में कुल 275 बच्चों को, वर्ष 2024 में कुल 303 बच्चों को एवं वर्ष 2025 नवम्बर तक कुल 283 बच्चों सहित कुल तीन साल में 861 बच्चों को रेसक्यू कर उनके परिवार को सुपुर्द किया जाता है ।