प्रयागराज मण्डल कार्यालय में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम से संबंधित विषय पर कार्यशाला का आयोजन

प्रयागराज मण्डल कार्यालय के सभागार में स्वदेश सेवा संस्थान (एनजीओ) के संस्थापक सचिन सिंह "राजकुमार द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम से संबंधित विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा यौन उत्पीड़न की रोकथाम हेतु बनाए गए कानूनों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी देना था।

कार्यशाला में स्वदेश सेवा संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न से संबन्धित POSH Act 2013 के प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं यौन उत्पीड़न की परिभाषा, इसके विभिन्न रूप, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया, आंतरिक शिकायत समिति (ICC) की भूमिका एवं पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध सहायता के बारे में भी बताया गया.

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संवेदनशीलता, लैंगिक समानता तथा सुरक्षित एवं सकारात्मक कार्य वातावरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।

कार्यशाला के अंत में सभी से अपील की गई कि वे कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न की स्थिति में निर्भीक होकर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि एक सुरक्षित, गरिमामय एवं समावेशी कार्य वातावरण का निर्माण किया जा सके । इस अवसर पर इस संगोष्ठी में प्रयागराज मण्डल के सभी विभागों से लगभग 70 महिला रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.