दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक,तरूण प्रकाश की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 75वीं बैठक संपन्न।

क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की 75वीं बैठक तरूण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की अध्यक्षता में 17 दिसंबर को जोनल सभाकक्ष, महाप्रबंधक कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक के प्रारंभ में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक - ।,शिवशंकर लकड़ा ने अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्षों तथा बैठक में उपस्थित मंडलों/कारखानों के सभी सदस्यों का स्वागत किया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव-2025 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रधान कार्यालय, रायपुर मंडल एवं बिलासपुर मंडल के नाट्य दलों को महाप्रबंधक,तरूण प्रकाश के करकमलों से पुरस्कृत किया गया । तदुपरांत क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर के उपाध्यक्ष शिवशंकर लकड़ा ने बैठक की कार्यसूची प्रस्तुत की जिस पर सदस्यों ने विस्तारपूर्वक चर्चा की ।

इस अवसर पर अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक,तरूण प्रकाश ने विजेता नाट्य दलों को बधाई दी । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति का निरीक्षण महाप्रबंधक कार्यालय, रायपुर मंडल, वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर तथा रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर में 30 दिसंबर को निर्धारित किया गया है । सभी सदस्य अपने विभागों में राजभाषा नीति का अनुपालन करें । उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्यालयों द्वारा धारा 3(3) के दस्तावेज 100% द्विभाषी में जारी किया जाए तथा 'क' क्षेत्र में किये जाने वाले सभी पत्राचार शतप्रतिशत हिंदी में किये जाएं ।

समिति के उपाध्यक्ष मुख्य राजभाषा अधिकारी ने कहा कि इस बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार इस रेलवे में सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की जायेगी । उन्होंने आगे कहा कि संसदीय राजभाषा समिति द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान पिछले एक वर्ष में हुई राजभाषा विषयक प्रगति की समीक्षा की जायेगी । राजभाषा विभाग इस महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने जुटा हुआ है । उन्होंने इस कार्य में सभी सदस्यों से सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।