बिजनौर। सभी फायर स्टेशन को किया गया अलर्ट! सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय.......,,,,.

बिजनौर में बढ़ते कोहरे के मद्देनजर मंगलवार को मथुरा जिले में हुई घटना को देखते हुए सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने बिजनौर जिले के सभी फायर स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है और साथ दिशा निर्देश भी जारी किए है अगर कोई घटना का मेसेज मिलता है तो तत्काल प्रभाव से गाड़ी को रवाना किया जाए और किसी प्रकार की देरी नहीं की जाए। पूरे बिजनौर जिले के सभी फायर स्टेशन को यह आदेश जारी किए है।