आईजी रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर द्वारा रेलवे स्टेशन अजमेर व रेसुब लाईन रामगंज का किया निरीक्षण

ज्योति कुमार सतीजा महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल लाईन अजमेर का निरीक्षण किया जिसमे आर्मर्री, डाॅग स्क्वायड, बैरक एवं मैस को चैक किया अजमेर में तैनात बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया। राष्ट्रीय अपराध ब्यूरों के पोर्टल NCRC, CRIMAC, ICJS, CCTNS, CYBER तथा त्च्थ् RPF SECURITY MANAGEMENT SYSTEM इत्यादि पोर्टलों के उपयोग से अपराध विश्लेषण करने के बारे में अधिकारियों एवं स्टाफ को जागरूक एवं प्रेरित किया गया। सभी स्टाफ को डयूटी के दौरान यात्रियों से मृदु व्यवहार रखने, अच्छे कार्य करने, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर फिट रहने के लिये निर्देशित करते हुये नवाचार लाकर देश के विकास में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया। मौजूद बल सदस्यों से उनके डयूटी संबंधी एवं व्यक्तिगत परेशानियों पूछी गई तथा यथा संभव निदान करने का आश्वासन दिया गया।

ख्वाजा मोईनुददीन चिश्ती दरगाह अजमेर पर वर्ष 2025 में आयोजित होने जा रहे उर्स मेला के मददेनजर रेलवे स्टेशन अजमेर का निरीक्षण कर उर्स मेला के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में बनाये जा रहे होल्डिंग एरिया का विजिट किया, सुरक्षा व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया तथा रेल प्रशासन, जीआरपी एवं पुलिस से समन्वय करते हुये सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने हेतु निर्देश दिये। बाद रेलवे सुरक्षा बल थाने का विजिट कर उर्स के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिये। CCTV के माध्यम से गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान दीपक कुमार आजाद,मण्डल सुरक्षा आयुक्त अजमेर, निरीक्षक राजेन्द्र चैधरी, निरीक्षक नीलू गोठवाल,बलराम काजला एव अन्य अधिकारी मौजूद रहे।