समाज सेवा से मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का जन्मदिन समाजसेवी हितेष ओझा द्वारा समाजसेवा के कार्यों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को घेवर वितरित कर उनके साथ जन्मदिन मनाया गया तथा भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारे लगाए गए।

जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं असहाय लोगों को आवश्यक सामग्री व कंबल वितरित किए गए। सड़क पर सामान बेचने वाले बच्चों को कपड़े, मिठाइयां व पाठ्य पुस्तकें दी गईं। गौशाला में चारा-गुड़ खिलाकर सेवा की गई तथा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।