दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल फर्जी टिकटों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने वाले टीटीई

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल फर्जी टिकटों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने वाले टीटीई सम्मानितनागपुर मंडल में फर्जी टिकटों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर उत्कृष्ट योगदान देने वाले टिकट जांच कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, नागपुर मंडल दिलीप सिंह द्वारा टिकट जांच कर्मचारी इन्द्रजीत कुमार एवं मिथिलेश कुमार वर्मा (टीटीई) को उनके उत्कृष्ट कार्य, सतर्कता, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन कर्मचारियों ने फर्जी टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़कर रेलवे राजस्व की प्रभावी रूप से रक्षा की।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व दिनांक 12.12.2025 को गाड़ी संख्या 12833 में नागपुर?गोंदिया सेक्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात टीटीई इन्द्रजीत कुमार ने दो यात्रियों को एक ही सीट पर दावा करते हुए पाया। संदेह होने पर दोनों यात्रियों के ई-टिकटों की एचएचटी (HHT) उपकरण से जांच की गई, जिसमें एक ई-टिकट वास्तविक तथा दूसरा निष्क्रिय (फ्लश्ड) पीएनआर के आधार पर तैयार किया गया फर्जी ई-टिकट पाया गया। पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि उक्त फर्जी टिकट एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराया गया था, जिससे संपर्क करने पर उसका मोबाइल फोन बंद पाया गया। जांच से यह स्पष्ट हुआ कि फ्लश्ड पीएनआर का दुरुपयोग कर ई-टिकट की पीडीएफ फाइल को डिजिटल रूप से एडिट करते हुए एआई टूल्स की सहायता से नकली ई-टिकट तैयार किया गया था।

इस अवसर पर दिलीप सिंह ने कहा कि फर्जी टिकटों के विरुद्ध सख्त एवं सतत कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा, पारदर्शिता तथा रेलवे की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अन्य कर्मचारियों से भी इसी प्रकार ईमानदारी, सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक पी. बी. राव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार सहित वाणिज्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाने वाली रही।

नागपुर मंडल द्वारा भविष्य में भी फर्जी टिकटों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि यात्रियों को सुरक्षित, सुगम एवं भरोसेमंद रेल यात्रा उपलब्ध कराई जा सके।