दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्रथम उपचार एवं आपदा प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन ।

चिकित्सा विभाग, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 16 दिसंबर 2025 को सभी रेलवे अस्पतालों एवं स्वास्थ्य इकाइयों में प्रथम उपचार (फर्स्ट एड) एवं आपदा प्रबंधन (डिजास्टर मैनेजमेंट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों, दुर्घटनाओं एवं आपदाओं के दौरान चिकित्सा एवं सहायक स्टाफ की तत्परता, व्यावसायिक कौशल तथा आपसी समन्वय को सुदृढ़ करना था ।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को प्रथम उपचार एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इस अवसर पर निम्नलिखित गतिविधियाँ आयोजित की गईं?

फर्स्ट एड बॉक्स का प्रदर्शन? फर्स्ट एड बॉक्स में उपलब्ध आवश्यक सामग्री, उनके सही उपयोग एवं नियमित रख-रखाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।

दुर्घटनाओं के लिए पोर्टेबल चिकित्सा किट का प्रदर्शन? दुर्घटना अथवा आपातकालीन स्थिति में दुर्घटनाओं के लिए पोर्टेबल चिकित्सा किट के महत्व एवं उसके सही उपयोग को व्यावहारिक रूप से समझाया गया ।

स्ट्रेचर के उपयोग का प्रदर्शन? घायल व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से उठाने, स्थानांतरित करने तथा परिवहन की सही तकनीकों का अभ्यास कराया गया ।

सीपीआर का प्रदर्शन? कार्डियो?पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) की सही विधि, आवश्यक संकेतों एवं सावधानियों के बारे में डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

इस कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल एवं अन्य सहायक कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए । कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ा तथा वास्तविक आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया देने की क्षमता विकसित हुई, जिससे यात्रियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।