बिलासपुर में दो दिवसीय सेफ्टी कैप्सूल कार्यक्रम का सफल आयोजन ।

केंद्रीय चिकित्सालय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में दो दिवसीय सेफ्टी कैप्सूल कार्यक्रम का सफल आयोजन ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय, बिलासपुर में कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से 15 और 16 दिसंबर तक दो दिवसीय सेफ्टी कैप्सूल कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा विभागीय कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य प्रणाली, संभावित जोखिमों की पहचान तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं उचित प्रतिक्रिया के संबंध में प्रशिक्षित करना था ।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस में कार्यस्थल सुरक्षा के मूल सिद्धांत, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का सही उपयोग, अग्नि सुरक्षा तथा प्राथमिक उपचार से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । प्रतिभागियों को व्यावहारिक उदाहरणों के साथ ऑडियो?विजुअल प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया ।

कार्यक्रम के दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया तथा प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया गया, जिससे कर्मचारियों में सुरक्षा संबंधी विषयों की बेहतर समझ विकसित हो सके ।

इस दो दिवसीय सेफ्टी कैप्सूल कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल एवं सहायक कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के सफल आयोजन से कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ तथा सुरक्षित एवं स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण सहायता मिली ।

अंत में प्रतिभागियों ने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सेवा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित हो सके.