जम्मू रेलवे स्टेशन पर विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल......

जम्मू मंडल अपने सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल के निर्देशन में यात्रियों को उत्तम भोजन, पानी की सुविधा के साथ बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले पर रोक लगाने के लिए निरंतर विभिन्न तरह के अभियान चलाता रहता हैं।इन्हीं अभियानों के क्रम में 13 दिसंबर को जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और रेलवे नियमों के सुचारू पालन को सुनिश्चित करने के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ मजिस्ट्रेट द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान दोनों साइड UP/DN वाली ट्रेनों को चैक किया गया। इस मजिस्ट्रेट चेकिंग में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, द्वारा गठित टीम भी शामिल थी। जिसमें सहायक वाणिज्य प्रबंधक, मुख्य टिकट निरीक्षक व अन्य चेकिंग स्टाफ भी मौजूद था, साथ ही रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के सदस्य भी मौजूद रहे।इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले, अवैध वेंडरों व गंदगी फैलाने वाले कुल 50 मामलों में लगभग 25000 रूपये जुर्माना मजिस्ट्रेट द्वारा प्रभारित किया गया।मंडल में आयोजित होने वाली मजिस्ट्रेट चेकिंग पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल ने कहा,"कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों और स्टेशनों पर टिकट रहित यात्रियों की पहचान करना, अवैध वैडिंग पर रोक लगाना और यात्रियों को उनके अधिकारों व नियमों की जानकारी देना हैं, इस दौरान वाणिज्य विभाग द्वारा भी विशेष टीम बनाई गई। उन्होंने बताया, मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान जुर्माना बिना किसी देरी के मोके पर ही लगाया जाता हैं, जिससे की लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके।

राघवेंद्रर सिंह जन संपर्क निरीक्षक जम्मू मंडल