हरदोई में संदिग्ध हालात में बुजुर्ग को लगी गोली, मेडिकल कॉलेज में चल रहा उपचार, लाइसेंसी बंदूक साफ करते समय हुआ हादसा

हरदोई। जनपद में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब कोतवाली देहात क्षेत्र के अनंग बेहटा गांव में एक बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। 75 वर्षीय अवधेश कुमार त्रिपाठी पुत्र विष्णु दयाल त्रिपाठी को पेट के निचले हिस्से में गोली लगी है। परिजन उन्हें तत्काल हरदोई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवधेश कुमार त्रिपाठी आर्यावर्त बैंक से लगभग दस वर्ष पूर्व बैंक मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। परिजनों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। घायल के चचेरे भाई श्यामा कुमार त्रिपाठी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब अवधेश अपनी लाइसेंसी बंदूक की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो उनके पेट के निचले हिस्से में जा लगी।
गोली चलने की आवाज सुनते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया। अवधेश कुमार त्रिपाठी के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। सभी परिजन मेडिकल कॉलेज में मौजूद हैं और चिकित्सकों से लगातार स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रहे हैं।
सूचना मिलने पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने लाइसेंसी हथियार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटनावश गोली चलने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
फिलहाल घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है और मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।