हरदोई रेलवे स्टेशन पर DIG का औचक निरीक्षण, जाम में फंसी तो भड़की, कई खामियाँ मिली

हरदोई। शुक्रवार को डीआईजी जीआरपी सुधा सिंह ने हरदोई रेलवे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिससे जीआरपी थाने में हड़कंप मच गया। उनके साथ एसपी जीआरपी लखनऊ रोहित मिश्रा भी मौजूद रहे। स्टेशन पहुंचते ही अधिकारियों ने थाना परिसर, कार्यालय, बैरक, रजिस्टर, अभिलेखों और फाइलों के रखरखाव की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान कई अभिलेख मानक के अनुरूप न मिलने पर डीआईजी ने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बीच कुछ व्यापारी भी मौके पर पहुंचे और रेलवे रैक उतरवाते समय पुलिस द्वारा अभद्रता किए जाने की शिकायत की। इस पर एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि किसी भी व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, डीआईजी ने थाने को जल्द ISO सर्टिफिकेशन दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।
निरीक्षण से पहले लखनऊ रोड पर डीआईजी का काफिला भारी जाम में फंस गया था। करीब कई मिनट तक जाम में फंसे रहने के बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने CO ट्रैफिक से सख्त लहजे में सवाल किया 'जब मेरा काफिला ही जाम में फंस गया, तो आम जनता किन हालात का सामना करती होगी? ट्रैफिक व्यवस्था आखिर है कहाँ?'
इसके अलावा प्रोटोकॉल में देरी से पहुंचने वाले अधिकारियों को भी डीआईजी ने फटकार लगाई और समयपालन एवं अनुशासन पर जोर दिया। रेलवे स्टेशन परिसर के पास अव्यवस्थित ट्रैफिक और थाना स्तर पर मिली खामियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद संबंधित विभागों में हलचल तेज हो गई है।