बिलग्राम सीएचसी में गर्भवती नवविवाहिता की दर्दनाक मौत, रेफर एंबुलेंस लौटाने पर उठे सवाल, सात माह पहले हुई थी शादी

हरदोई। बिलग्राम सीएचसी में बीती रात छह माह की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पीनौड़ा निवासी 21 वर्षीय मीनू देवी, पत्नी विष्णु पाल, को गुरुवार रात करीब 9 बजे अचानक तेज सीने में दर्द उठा। परिजन उसे तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी बिलग्राम लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया।
चिकित्सकों की सलाह पर जिला अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने किसी कारणवश उस रेफर एंबुलेंस को वापस लौटा दिया। इस दौरान मीनू की हालत लगातार बिगड़ती गई। डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद करीब बीस मिनट तक संघर्ष करने के बाद मीनू ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में पति और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
मीनू की शादी मात्र सात महीने पहले विष्णु पाल से हुई थी। उसका मायका पास के तरौली गांव में है। पति ने बताया कि सीने में अचानक तेज दर्द उठने पर वे घबरा गए और तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन रेफर प्रक्रिया के दौरान स्थिति इतनी खराब हो गई कि पत्नी को बचाया नहीं जा सका।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि परिजनों ने रेफर एंबुलेंस को क्यों लौटाया और कहीं इसी देरी ने मीनू की जान तो नहीं ले ली।