*जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु 25 दिवसीय विशेष कोचिंग का गरिमापूर्ण समापन* 

दुर्गुकोंदल - संकुल आमागढ़ में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी हेतु आयोजित 25 दिवसीय विशेष कोचिंग कार्यक्रम का शुक्रवार को एक गरिमामयी समारोह के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत हानपतरी के सरपंच शिवलाल ध्रुव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस महत्वपूर्ण कोचिंग शिविर में संकुल के कुल छः प्राथमिक विद्यालय से 24 मेधावी विद्यार्थियों ने लाभ उठाया। शिक्षकों एवं सहायकों के अथक प्रयासों से विद्यार्थियों को परीक्षा हेतु समग्र तैयारी कराई गई। इनमें शिक्षिका यामिनी कमरों, सरिता गावड़े, शशिमा मरकाम, भुनेश उसेंडी तथा अनिल वर्मा, किशोर पटेल का विशेष योगदान सराहनीय रहा।

समापन समारोह के अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु उदार पुरस्कारों की घोषणा की। उदेराम भुआर्य ने सभी विद्यार्थियों को ट्रॉली बैग, संजय वस्त्रकार ने नकद एक हजार रुपये, सबल दीवान ने पिट्ठू बैग तथा अनिल वर्मा ने नकद पाँच हजार रुपये देने की घोषणा की। मुख्य अतिथि सरपंच शिवलाल ध्रुव ने भी विशेष उत्साह जताते हुए घोषणा की कि जो भी विद्यार्थी नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में सफल होगा, उसे इक्कीस सौ रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।