कोरबा कांग्रेस के शहर व ग्रामीण अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता ‘वोट छोड़–गद्दी छोड़’ कार्यक्रम के लिए दिल्ली रवाना

कोरबा।कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष मुकेश राठौर और ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को उसलापुर स्टेशन से हमसफर एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हुए। सभी कार्यकर्ता आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रम ?वोट छोड़?गद्दी छोड़? में शामिल होने जा रहे हैं।

नेताओं ने प्रस्थान से पहले बताया कि यह कार्यक्रम पार्टी की भविष्य की दिशा, जनहित से जुड़े मुद्दों और संगठनात्मक रणनीतियों को लेकर बेहद महत्वपूर्ण है। कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर उत्साहपूर्ण माहौल में नारे लगाते हुए अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि आने वाले 14 दिसंबर को दिल्ली में यह महत्वपूर्ण ?वोट छोड़?गद्दी छोड़? कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसमें देशभर से कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

CitiUpdate के लिए ? समीर खूंटे की रिपोर्ट