ह्रदय गति रुकने पर सीपीआर देकर जान बचा सकते हैं :डा अनुराग

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में चेयरमैन फ़तेहपुर व कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण व जागरूकता अभियान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व बाबू राधेश्याम गुप्ता इंटर कॉलेज फ़तेहपुर में चलाया गया।डॉ अनुराग ने बताया कि सीपीआर को हम कार्डियक पल्मोनरी रिसससिटेशन कहा जाता है और जब किसी व्यक्ति की अचानक से ह्रदय गति रुक जाती है तो हम उसे सीपीआर देकर बचा सकते हैं।एक वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को 30 बार दबाव व दो बार मुंह से सांस देते रहना है अनवरत जब तक हृदय धड़कना शुरू न कर दे साथ ही डॉ अनुराग ने बताया कि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे को सीपीआर देने में 15 बार दबाना व 2 बार मुंह से सांस देना है।इस प्रक्रिया से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते है।इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ अलका,अखिलेश कुमार शुक्ला व अध्यापक राकेश कुमार श्रीवास्तव,अनमोलसिंह आनंद राजीव वर्मा सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश कुमार श्रीवास्तव आजीवन सदस्य इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।