CG: घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला, सोने के जेवर की लूट कर फरार हुए आरोपी, पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे में 3 को किया अरेस्ट

जांजगीर 11 दिसंबर 2025। चांपा-जांजगीर जिले में महिला पर धारदार हथियार से हमला कर लूट का मामला सामने आया था। आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर इस इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये थे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने घटना के कुछ घंटे के भीतर ही इस वारदात में शामिल एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र और कान का टाॅप बरामद कर घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक ये घटना चांपा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बुधवार 10 दिसंबर की शाम बस स्टैंड के सामने शंकरन नगर निवासी प्रकाश देवांगन ने चांपा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उसने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने रिश्तेदार के यहां छठी कार्यक्रम में जाने के लिए अपनी मां को तैयार होने की बात कहकर बाजार गया था। शाम करीब 6ः30 बजे के लगभग घर पर उसकी मां तैयार हो रही थी।

इसी दौरान अज्ञात बदमाश उसके घर के अंदर घुस गये और उसकी मां पर धारदार हथियार से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। चोट लगने से प्रकाश देवांगन की मां जमीन पर गिर गई। इसके बाद आरोपियों ने गला दबाकर पहने हुए मंगलसूत्र और कान के टॉप्स को लूट कर भाग फरार हो गये। घटना से डरी सहमी महिला ने तत्काल अपने बेटे को मोबाइल पर काॅल कर घटना की जानकारी दी। प्रकाश देवांगन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास और लूट का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गयी।

चांपा थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता और आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी। पुलिस की जांच में निखिल नामक संदेही के बारे में पता चला। पुलिस टीम के द्वारा आसपास तथा मूखबीर से सूचना मिला कि शंकर नगर का निखिल पांडेय घटना के समय प्रार्थी के मकान के आसपास घूम रहा था। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने तत्काल शंकर नगर से निखिल पांडेय की घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी निखिल पांडेय पुलिस टीम को गुमराह करता रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी अरुण राजपूत और एक अन्य नाबालिक के साथ मिलकर महिला पर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर जेवर की लूट करने का अपराध घटित करना स्वीकार किया। इस खुलासे के बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर अलग-अलग स्थान से अरुण राजपूत सहित एक अन्य नाबालिक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मंगलसूत्र और कान के एक नग टॉप्स को जप्त किया गया।