लखनऊ-हरदोई हाईवे पर तीन पिकअप की जोरदार टक्कर, एक चालक की मौत, दो घायल

हरदोई। गुरुवार सुबह लखनऊ-हरदोई हाईवे पर पेप्सी कंपनी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लकड़ी लेकर हरदोई की ओर जा रही पिकअप UP32NN0175 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। उसी दिशा में तेज रफ्तार से आ रहीं दो अन्य पिकअप UP32VN7893 और UP26T8067 पलटी हुई गाड़ी से टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक चालक को वाहन का दरवाजा तोड़कर बाहर निकालना पड़ा।
हादसे में तीनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत सीएचसी कछौना भेजा गया। जहां UP32NN0175 के चालक फुरकान (25 वर्ष) पुत्र मुसाहिब अली, निवासी चम्पागढ़ थाना रामपुर मथुरा, जिला सीतापुर की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूचना पर थाना कछौना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम जैसी स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर लिया। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
चालकों ने बताया कि तीनों पिकअप लखनऊ से हरदोई की ओर लकड़ी लेकर जा रहे थे, तभी इंडस्ट्रियल एरिया के पास यह हादसा हो गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
सीओ बघौली प्रवीण यादव ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें पीछे से आ रही दो पिकअप टकरा गईं। हादसे में दो चालक घायल हुए, जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।