हारिज के गोवाना गांव में खेत में करंट लगने से भैंस की मौत: टूटा हुआ बिजली का तार छूने से हुआ हादसा, UGVCL की लापरवाही।

हारिज के गोवाना गांव में खेत में करंट लगने से भैंस की मौत: टूटा हुआ बिजली का तार छूने से हुआ हादसा, UGVCL की लापरवाही।

हारिज तालुका के गोवाना गांव में एक खेत में करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई है। हादसा तब हुआ जब खेत के मालिक अंबरमभाई खेंगरभाई देसाई की भैंसें घास चर रही थीं। भैंसें दीवेला में दो खेतों के बीच बने बांध पर चर रही थीं। उसी समय ट्यूबवेल लाइन का टूटा हुआ बिजली का तार जमीन पर गिर गया। इसकी चपेट में आने से एक भैंस को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस इलाके में UGVCL की लापरवाही के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ट्यूबवेल के बिजली के तार ढीले होने के बावजूद समय पर मरम्मत नहीं की जाती। इस बिजली लाइन के तार भी काफी समय से ढीले थे, जिनमें से एक टूटकर नीचे गिर गया। भैंस के मालिक ने तुरंत बाकी दो भैंसों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। मरी हुई भैंस की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलने पर जानवरों के डॉक्टर मौके पर पहुंचे और भैंस का पोस्टमॉर्टम किया। उसके बाद UGVCL की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा किया। भैंस के मालिक ने भी हारिज पुलिस स्टेशन में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।