पोहरी विधायक को जान से मारने की धमकी देने के विरोध मे नरवर कांग्रेस कमेटी ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह को एक आदतन जिलाबदर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद कांग्रेस कमेटी नरवर के द्वारा राज्यपाल के नाम नरवर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पोहरी विधायक को गाली गलौच एंव जान से मारने की धमकी आदतन अपराधि प्रभात रावत पुत्र करन सिंह रावत निवासी ग्राम पंचायत सिंह निवास द्वारा दिनांक 07.12.2025 को धमकी दी,फिर भी शिवपुरी शहर में आरोपी खुलेआम घूम रहा है यह कृत्य न केवल कानून का खुले आम उल्लंघन है बल्कि कानून व्यवस्था पर सीधा हमला है आरोपिओं द्वारा किया गया अपराध अत्यंत गंभीर दण्डनीय अपराध हैं, ज्ञापन मे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय हर्षाना,हाजी जमील खान, साबिर खान, हबीब खान, द्वारिका प्रसाद कुशवाह,देवीसिंह कुशवाह, मानसिंह फौजी,रामबरण कुशवाह, कमलसिंह कुशवाह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कल्लूराम कुशवाह सहित दो दर्ज़ेन से अधिक लोग शामिल हुए