शांतिधाम कोरडा में एल्युमनाई यूनियन का ऐलान: शंकरसिंह वाघेला की अध्यक्षता में 'शांतिधाम परिवार' बनाया जाएगा।

शांतिधाम कोरडा में एल्युमनाई यूनियन का ऐलान: शंकरसिंह वाघेला की अध्यक्षता में 'शांतिधाम परिवार' बनाया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला की अध्यक्षता में संतालपुर के शांतिधाम कोरडा में अमृतोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर दस हजार एल्युमनाई के लिए "शांतिधाम परिवार" यूनियन का ऐलान किया गया।

यह प्रोग्राम शांतिधाम संस्था के 57 साल पूरे होने और दानसिंह सत्यार्थी बापू के 75वें अमृतोत्सव के मौके पर किया गया। यह संस्था बॉर्डर इलाकों में सर्विस देती है।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने संस्था को 75 लाख रुपये डोनेट किए। इस प्रोग्राम में कई जाने-माने लोग मौजूद थे।

पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर बाबूभाई शाह की मौजूदगी में कोरडा इलाके की समस्याओं पर चर्चा हुई।