खौफनाक हादसा आया सामने, ट्रक की टक्कर से बाईक सवार 2 युवकों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर।

कांकेर : तेज रफ़्तार और लापरवाही लगातार लोगों की जान ले रही है, सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे है। ऐसे ही खौफनाक घटना सामने आई है जहाँ नेशनल हाईवे 30 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, इसके साथ ही एक की हालत गंभीर हो गई है। यह हादसा सोमवार देर शाम नाथियानवागांव के पास हुआ। तीनों युवक खमदौडगी गांव के रहने वाले हैं। इस हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

इस घटना की सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को जिला कोमलदेव अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जहाँ एक युवक का उपचार जारी है। दोनों मृत युवकों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं, जबकि घायल युवक के पैर में गहरी चोट है और उसका घुटना टूट गया है। पुलिस ने घटना स्थल से क्षतिग्रस्त बाईक बरामद की है। वहीं अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। यह हादसा काफी भयानक बताया गया है।