जम्मू। सीनियर डीसीएम उचित सिंघल ने यात्रियों को दिया तोहफा,फ्लाइट संकट के दौरान स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का संचालन

जम्मू। उत्तर रेलवे का जम्मू मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए आपातकालीन स्थिति में विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता हैं, वर्तमान में फ्लाइटों के बार बार रद्द होने के कारण यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, जम्मू मंडल ने विशेष वंदे भारत ट्रेन संख्या ( 02439/02440 )नई दिल्ली- शहीद कैप्टन तुषार महाजन - नई दिल्ली तक चलाने का निर्णय लिया गया हैं। इस ट्रेन का संचालन दिनांक 12 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच किया जाएगा, ताकि फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित और किफायती विकल्प मिल सके।

ट्रेन संख्या 02439 नई दिल्ली से शहीद कैप्टन तुषार महाजन ( 03 ट्रिप दिनांक 12.12.25 से 14.12.25 )

यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 06 बजे रवाना होकर, दोपहर में 02 बजे शहीद कैप्टन तुषार महाजन ( उधमपुर ) रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। मार्ग यह ट्रेन अम्बाला कैंट, लुधियाना, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी आदि रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 02440 शहीद कैप्टन तुषार महाजन से नई दिल्ली ( 03 ट्रिप दिनांक 12.12.25 से 14.12.25 )

यह ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन ( उधमपुर ) रेलवे स्टेशन से दोपहर में 03 बजे रवाना होकर, रात में 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट आदि रेलवे स्टेशनों पर यथावत रूकेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल ने बताया, " कि बार बार फ्लाइटों के रद्द होने के कारण इस विशेष वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जिससे की यात्री समय पर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सके, और उनकी यात्रा योजनाएं बाधित न हो। उन्होंने आगे बताते हुए कहा, कि यह स्पेशल वंदे भारत 20 कोचों के साथ चलाईं जाएगी। यात्रियों से अनुरोध हैं, कि अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले ट्रेन की सटीक जानकारी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या NTES से ले।