हरदोई में मां गोवर्धनी मंदिर को अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने की कड़ी कार्यवाही की मांग

हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम टिकारी स्थित प्राचीन जय मां गोवर्धनी मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। यह मंदिर वर्षों पुराना है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु मन्नतें मांगने आते हैं। मंदिर की देखरेख सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. सिंह तोमर (बबलू सिंह) द्वारा की जाती है।
जानकारी के अनुसार, 08 दिसंबर 2025 की रात कुछ अराजक तत्वों ने मंदिर परिसर में घुसकर यज्ञकुंड और मंदिर में स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब सामाजिक कार्यकर्ता बबलू सिंह और रोशन वर्मा मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पूरी यज्ञशाला और मूर्तियां टूटी पड़ी थीं। तुरंत उन्होंने ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस व 112 डायल टीम मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी बघौली प्रवीण कुमार यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि गांव निवासी संदीप ने शराब के नशे में इस तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मंदिर में हुई तोड़फोड़ को लेकर गांव में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।