बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस का संचालन बहाल

बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस का संचालन बहाल

तीन दिन आंशिक रद्द रहने के बाद बुधवार से फिर पहुंचेगी ऋषिकेश

तकनीकी कार्य पूर्ण, दोनों दिशा में ट्रेन का संचालन सामान्य

जोधपुर। बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बुधवार से पूरी तरह पूर्ववत हो जाएगा।

रेलवे के अनुसार देहरादून यार्ड में तकनीकी कार्यों के चलते 7 दिसंबर से यह ट्रेन सहारनपुर तक ही संचालित हो रही थी।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि तकनीकी कार्यों के कारण ट्रेन संख्या 14888/14887 बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस को सहारनपुर व ऋषिकेश स्टेशनों के बीच तीन दिनों तक आंशिक रूप से रद्द किया गया था। तकनीकी कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रेन का संचालन अब फिर से बाड़मेर से ऋषिकेश तक सुचारू रूप से किया जा रहा है।

डीआरएम ने बताया कि इसी तरह ट्रेन संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस का संचालन भी सामान्य रूप से प्रारंभ हो गया है।