जम्मू मंडल में नए आधुनिक गुड्स शेड की शुरुआत! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल.......

जम्मू। उत्तर रेलवे का जम्मू मंडल अपने माल ढुलाई नेटवर्क में दक्षता और गति लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हैं। इन्हीं प्रयासों के साथ सफलता प्राप्त करते हुए, जम्मू से कठुआ सेक्शन के बीच छन्न अरोरिया रेलवे स्टेशन पर एक नए गुड्स शेड की शुरुआत की गई हैं। रेलवे बोर्ड के दिए निर्देशों के अनुसार यह गुड्स शेड आवक और जावक माल ढुलाई के अनुरूप कार्य करेगा। जिसमें माल के आवागमन ( Inward/ Outward ) दोनों के लिए एक सुगम कुशल और आधुनिक मंच प्रदान करेगा। इस नव निर्मित गुड्स शेड को लोडिंग व अनलोडिंग की प्रक्रियाओं के अनुरूप सुव्यवस्थित किया गया हैं, जिससे व्यापारियों को अधिक सुविधा मिलेगी और माल की आवाजाही में तेजी आएगी। इस गुड्स शेड में प्रतिदिन कार्य के 16 घंटे होंगे, जो सुबह 06 बजे से लेकर रात के 10 बजे रहेंगे। यह गुड्स शेड पूर्ण मालगाड़ी ( फुल गुड ट्रेन ) संचालन की सुविधा स्टेशन की माल परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा।रेलवे ने इस नव निर्मित गुड्स शेड में विशेष श्रेणियों के सामान के लिए अलग से जगह और कुशल हैंडलिंग सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसी महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ, मंडल में शुरू हुए, छन्न अरोरिया गुड्स शेड की कार्यप्रणाली का जायजा लेने और निरीक्षण करने, मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक,विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल व वरिष्ठ डिवीजनल इंजिनियर शुभम पवार छन्न अरोरिया गुड्स शेड पहुंचे। अपने निरीक्षण की शुरुआत करते हुए, मंडल रेल प्रबंधक, ने गुड्स शेड की सुविधाओं, सुरक्षा प्रणालीयों और माल ढुलाई की प्रक्रियाओं का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही लोडिंग व अनलोडिंग माप दण्डों का अवलोकन किया। जिससे की माल की आवाजाही सुचारू व सुरक्षित तरीके से हो, इसमें सुरक्षा और दक्षता को देखते हुए, संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। अपने निरीक्षण के दौरान गुड्स शेड में कार्य प्रणाली पर विशेष बल दिया। जिससे की क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल व व्यापारीयों को बेहतर सुविधा मिले।इस महत्वपूर्ण कदम और ऐतिहासिक उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक,विवेक कुमार ने बताया, " कि यह नया गुड्स शेड माल ढुलाई क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा व माल के आवागमन ( Inward/ Outward ) के लिए एक आधुनिक मंच प्रदान करेगा। इससे न केवल माल को लोड / अनलोड करने की प्रक्रिया तेज होगी बल्कि माल की सुरक्षा और समय बद्ता भी सुनिश्चित होगी। क्षेत्र में वाणिज्यिक विकास के साथ रोजगार के नए मार्ग भी खुलेंगे। उन्होंने आगे बताते हुए, कहा कि इससे जम्मू मंडल की प्रमुख लाजिस्टिक्स हब के रूप में स्थिति मजबूत होगी।