जमीन विवाद में महिला को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, वायरल वीडियो के बाद पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

रायपुर 8 दिसंबर 2025। कवर्धा जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम महली में जमीन विवाद को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दो महिलाओं द्वारा एक महिला की बेरहमी से पिटाई किए जाने की घटना ने लोगों को झकझोर दिया था। अब इस मामले में पीड़िता सुमन गंधर्व ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुमन गंधर्व ने बताया कि गांव की सरिता बाई, दुरपति बाई, घुरवा और अन्य लोगों ने मिलकर उन्हें और उनकी सास बहुरा बाई को उनके ही घर में बंधक बना लिया और निर्ममता से पिटाई की। पीड़िता का कहना है कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि घर निर्माण को लेकर विवाद के दौरान सरिता बाई ने उकसाते हुए कहा??अब तोड़ो मेरे घर को??और इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को पकड़कर बंद कर दिया और बेरहमी से हमला किया।

पीड़िता ने यह भी दावा किया कि जब गांव का कोटवार उन्हें छुड़ाने पहुंचा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट और धक्का-मुक्की की। तीनों?पीड़िता सुमन गंधर्व, उनकी सास बहुरा बाई और कोटवार?देर शाम एसपी ऑफिस पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी संजय धुर्वे ने तत्काल पंडरिया एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

गांव में बढ़ते विवाद और महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।