संतालपुर पुलिस ने पिपराला चेक पोस्ट के पास से 31.74 लाख रुपये की विदेशी शराब समेत 41.84 लाख रुपये का एक ट्रेलर ज़ब्त किया।

संतालपुर पुलिस ने पिपराला चेक पोस्ट के पास से 31.74 लाख रुपये की विदेशी शराब समेत 41.84 लाख रुपये का एक ट्रेलर ज़ब्त किया।

मिट्टी की आड़ में भारत में बनी विदेशी शराब की गुजरात में तस्करी करने की साज़िश का पर्दाफ़ाश हुआ।

आज, पिपराला चेक पोस्ट पर संतालपुर पुलिस स्टाफ़ को गाड़ियों की पूरी चेकिंग के दौरान जानकारी मिली कि राजस्थान पार्किंग में खड़ा एक ट्रेलर नंबर RJ-37-GB-0121 शराब से भरा है और उस पर मिट्टी भरी हुई है। ट्रेलर राधनपुर से कच्छ जा रहा था और संतालपुर से गुज़रा। इसके आधार पर, पिपराला चेक पोस्ट वॉच ट्रेलर की चेकिंग कर रही थी, जिसके ड्राइवर और उसके साथ आए व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया। ट्रेलर में मिट्टी के नीचे भारत में बनी शराब की अलग-अलग ब्रांड की बोतलें और बीयर के टिन मिले। कुल संख्या-7416। KR.31,74,324/ तथा ट्रेलर वाहन नं.-1 KR.10,00,000/ तथा मोबाइल नं.-2 KR.10,000/ तथा मिट्टी KR.00/00 मिली, कुल कीमत KR.41,84,324/- प्रोही की संपत्ति जप्त की गयी। मिट्टी की आड़ में भारत में निर्मित विदेशी शराब को गुजरात राज्य में तस्करी करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ। बड़ी मात्रा में प्रोही जप्त की गयी तथा काफी मात्रा में नकदी प्राप्त हुई, धारा-65(A), 6P(E), 116(B), 81,83,98(2) IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:-

(1) भवानी शंकर पुत्र सत्यनारायण मांगीलालजी जोशी (पारेख)

(2) जितेश उफे राकेश पुत्र कानाराम प्रेमाराम जाट (चोयल) दोनों निवासी निम्बीजोधा ताल लाडनू जी नागोर (राजस्थान)

गिरफ्तार किए जाने वाले दूसरे आरोपियों की जानकारी:-

(1) कंसाइनी- अनिल जगदीश प्रसाद पांडिया निवासी फतेपुर ताल. सीकर (राजस्थान)

(2) कंसाइनर- भवानी शंकर लक्ष्मण उर्फ ​​लखमन जाट (खीचड़) निवासी निंबीजोधा ताल. लाडनू जी. नागोर

(3) कंसाइनर- सुखाराम लक्ष्मण उर्फ ​​लक्ष्मण जाट (खीचड़) निवासी निंबीजोधा ताल. लाडनू जी. नागोर

(4) कंसाइनी:- गोपाल मेघवाल निवासी संदास ताल. लाडनू जी. नागोर (राजस्थान)

(5) खरीदार-मोरबी का अनजान व्यक्ति जिसका पूरा नाम और पता नहीं दिया गया है

(6) ट्रेलर का मालिक-RJ-37-GB-0121

जब्त की गई प्रॉपर्टी की डिटेल्स:-

(1) अलग-अलग ब्रांड की भारत में बनी शराब की बोतलें और बीयर के टिन, कुल संख्या-7416 - Rs.31,74,324/-

(2) ट्रेलर कार नंबर-1 Rs.10,00,000/-

(3) मोबाइल नंबर-2 Rs.10,000/-

(4) मिट्टी Rs.00/00

कुल रकम Rs.41,84,324/-