डॉ. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर कोरबा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

कोरबा।6 दिसंबर को भारत रत्न, संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की परिनिर्वाण जयंती के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर, घंटाघर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कोरबा सतनामी कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर शत?शत नमन किया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर हमारे देश के संविधान निर्माता हैं। उनके द्वारा बनाए गए कानूनों के कारण ही आज पूरा भारतवर्ष लोकतांत्रिक मूल्यों और शांति के साथ जीवन यापन कर रहा है।

उन्होंने युवाओं से बाबा साहेब के मार्ग पर चलने, शिक्षा और समानता को प्राथमिकता देने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मौके पर मुख्य रूप से?मनीराम जांगड़े, आर. डी. भारद्वाज, यू. आर. महिलाएं, रवि खुटे, सुरेश धारी, राजेश मार्बल, पुष्पा पात्रे, लखन कठौतिया, मनोज मनहर, त्रिवेंद्र आदिले, अजय पतले, दिनेश कुर्रे, डॉ. जयकुमार लहरे, गोपाल कुर्रे सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य, पदाधिकारी और युवा साथी उपस्थित थे।

कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। उपस्थित जनों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सामाजिक समरसता, शिक्षा और मानवाधिकारों के संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...