नागौर जिले के पांचवा गांव में आज निकला विजय जुलूस

ग्राम पांचवा के मंगलाराम रैगर की पुत्रवधू नवनिर्वाचित सरपंच भगवती देवी धर्मपत्नी महावीर प्रसाद रैगर का विजय जुलूस आज IT सेंटर पंचायत भवन से निकल कर मुख्य बाजार से होते हुए निकला इस दौरान जगह जगह सरपंच पति महावीर प्रसाद का साफा पहनाकर स्वागत किया । इस विजय जुलूस को देखकर ऐसा लगता है जैसे आज ग्राम पांचवा में होली का रंगोत्सव फिर से लौट आया हो , हर तरफ गुलाल ही गुलाल नज़र आ रही थी