पीलीभीत शादी मे आए 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई मौत।अपनी पत्नी मीरा की मौसी की लड़की की शादी में ललौरी खेड़ा आया था मृतक पति।पुलिस सड़क दुर्घटना मान रही है।मृतक के पिता ने

राजेश गुप्ता
लोकेशन थाना जहानाबाद पीलीभीत
दिनांक 5 दिसंबर 2025
मो 9719672920

पीलीभीत शादी मे आए 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई मौत।अपनी पत्नी मीरा की मौसी की लड़की की शादी में ललौरी खेड़ा आया था मृतक पति।पुलिस सड़क दुर्घटना मान रही है।मृतक के पिता ने कहा यह सड़क दुर्घटना नहीं है मेरे बेटे की पत्नी मीरा और उसके ससुराल बालों ने मारपीट कर हत्या की है।


यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र से एक बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है जहां बरेली से अपनी पत्नी की मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने आए 30 वर्षीय राजेश नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही है,जबकि मृतक राजेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनगिनत चोटे आई हैं।वहीं मृतक के पिता की ओर से थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं।

आपको बता दे थाना जहानाबाद पुलिस को आज मृतक युवक राजेश के पिता पन्नीलाल पुत्र होरीलाल निवासी दुर्गा नगर गोसाई गोटीया निकट शिव मंदिर थाना बारादरी जनपद बरेली के द्वारा लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर बताया गया है,मेरा पुत्र राजेश कुमार विवाहित है और उसकी पत्नी का नाम मीरा है तथा मेरे पुत्र का अपनी पत्नी मीरा से अक्सर क्लेश व मनमुटाव रहता था।दिनांक दो दिसंबर 2025 को मीरा की मौसेरी बहन नीलम पुत्री डोरी लाल निवासी ग्राम ललौरी खेड़ा थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत की शादी थी,जिस पर मेरी पुत्रवधू मीरा अपने पति से लड़कर शादी में शामिल होने के लिए ललौरी खेड़ा शादी से दो दिन पहले ही चली गई थी,और मेरा पुत्र को दिनांक 2 दिसंबर 2025 को मीरा ने फोन करके शादी में शामिल होने के लिए बुलाया था,और मेरा पुत्र दिन के करीब 12 बजे ललौरीखेड़ा पहुंच गया था। रात्रि 8:25 पर मेरे पुत्र राजेश ने मुझे फोन किया कि पापा मुझे बचा लो मीरा के घर वाले ब उसके रिश्तेदार सब एक साथ मुझे मार रहे हैं,तथा मेरे शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं है,इतने पर ही पीछे से आवाज आई कि किसे फोन कर रहा है और फिर चिल्लाने की आवाज आई और फोन कट गया।उक्त काल 2 मिनट 26 सेकंड की थी।उसके बाद मैं अपने पुत्र का फोन लगातार लगया परंतु फोन नहीं लगा और फिर कुछ देर बाद मीरा के मामा अजय का फोन आया कि राजेश का एक्सीडेंट हो गया है और इतना कहकर अजय ने फोन बंद कर लिया।हम लोग रात्रि में ही करीब 11:12 बजे ललौरी खेड़ा पहुंचे तो शादी वाले घर में मात्र मेहमान लोग मौजूद थे और परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। जानकारी करने पर पता चला कि मेरे पुत्र की लाश जिला अस्पताल पीलीभीत में रखी हुई है।मेरे पुत्र की हत्या उसकी पत्नी मीरा ब मीरा का मामा अजय,और जीजा कृष्ण पाल,तथा मीरा का भाई बंटी तथा मीरा की माता आशा ने एक साजिश के तहत हत्या कर दी है।मेरे पुत्र का पोस्टमार्टम जिला पीलीभीत में हुआ है और मेरे पुत्र के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर में अनगिनत चोटे आई हैं।पीड़ित पिता पन्नीलाल ने जहानाबाद पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।