जम्मू मंडल में नई पहल के साथ अत्याधुनिक जिम और रेलवे क्लब का उद्घाटन! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल....

जम्मू।उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में अनेकों सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। जो कि यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेल कर्मचारियों के हित में ही क्यों न हो। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 04 दिसंबर को मंडल रेल प्रबंधक,विवेक कुमार द्वारा जम्मू रेलवे कालोनी में एक नव निर्मित जिम व रेलवे क्लब का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, सीनियर डीईएन,वरिष्ठ अधिकारी व रेल कर्मचारी उपस्थित थे।यह पहल रेल कर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई हैं, साथ ही रेलवे कालोनी में रेलवे क्लब मनोरंजक आयोजनों का काम करेगा।मंडल में खोले गए नवनिर्मित जीम और रेलवे क्लब में मुख्यतः विशेष बिन्दुओं पर ध्यान दिया गया हैं। जैसे जिम में नवीनतम व्यायाम उपकरण, जैसे ट्रेडमिल, वेट लिफ्टिंग की मशीनें लगाई गई हैं। दूसरी ओर रेलवे क्लब को सांस्कृतिक गतिविधियों के हिसाब से बनाया गया हैं।मंडल रेल प्रबंधक,विवेक कुमार ने बताया," कि जिम और रेलवे क्लब, रेल कर्मियों को अपनी दिनचर्या से ब्रेक लेने और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए एक शानदार अवसर प्रदान करेगा। इन सुविधाओं का उद्देश्य कमचारियों को तनाव मुक्त जीवन जीने और एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना हैं, साथ ही उन्होंने आगे कहा, कि रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं के साथ साथ अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए ऐसी कल्याणकारी सुविधाओं का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।