हेमचंद्राचार्य यूनिवर्सिटी के चांसलर का नकली WhatsApp अकाउंट बनाया गया: डॉ. के.सी. पोरिया ने लोगों से धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की।

हेमचंद्राचार्य यूनिवर्सिटी के चांसलर का नकली WhatsApp अकाउंट बनाया गया: डॉ. के.सी. पोरिया ने लोगों से धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की।

पाटण में मौजूद हेमचंद्राचार्य नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. के.सी. पोरिया के नाम से एक नकली WhatsApp अकाउंट बनाया गया है। चांसलर ने खुद लोगों से सावधान रहने की अपील की है ताकि इस नकली अकाउंट से कोई अनचाहे मैसेज या धोखाधड़ी न हो।

वाइस चांसलर डॉ. के.सी. पोरिया ने अपने सभी प्यारे दोस्तों और बड़ों से कहा है कि वे इस बात पर ध्यान दें कि उनका एक 'नकली WhatsApp अकाउंट' बनाया गया है। उन्होंने लोगों को साफ तौर पर कहा है कि अगर ऐसे किसी नकली अकाउंट से कोई मैसेज आता है, तो उस पर ध्यान न दें या उसे नोट न करें।

इस मैसेज के पीछे मुख्य मकसद लोगों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचाना है। डॉ. पोरिया ने आगे कहा है कि वह इस नकली अकाउंट को बनाने वाले के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट के नाम से बनाए गए इस नकली अकाउंट ने यूनिवर्सिटी सर्कल में हलचल मचा दी है।