पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मैरवा यार्ड में प्वाइंट एवं क्रासिंग के बदले जाने हेतु यातायात ब्लाॅक

परिचालनिक सुगमता हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार एवं विकास के क्रम में पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मैरवा यार्ड में प्वाइंट एवं क्रासिंग के बदले जाने हेतु यातायात ब्लाॅक लिए जाने के कारण इज्जतनगर मंडल पर चलने गाड़ियों का नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा.

नियंत्रण

13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 11 दिसम्बर, 2025 को मार्ग में 25 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 16 दिसम्बर, 2025 को मार्ग में 30 मिनट रास्ते में नियंत्रित कर चलाई जायेगी।