बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन दिनों तक सहारनपुर तक ही चलेगी

बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन दिनों तक सहारनपुर तक ही चलेगी

देहरादून यार्ड में तकनीकी उन्नयन के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक प्रभावी

सहारनपुर-ऋषिकेश खंड पर ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण लागू

जोधपुर। उत्तर रेलवे के देहरादून स्टेशन यार्ड में महत्वपूर्ण तकनीकी उन्नयन एवं आधुनिकीकरण कार्यों के निष्पादन हेतु निर्धारित नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक अवधि के दौरान रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई परिवर्तन किए हैं। इन कार्यों में नॉन-इंटरलॉकिंग प्रणाली का प्रतिस्थापन, अत्याधुनिक कलर लाइट सिग्नलिंग की स्थापना, लोको पिट एवं साइडिंग अवसंरचना का पुनरुद्धार सहित अन्य सुरक्षा-संबंधी सुधार शामिल हैं।

जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, उक्त परियोजनाएं रेल सुरक्षा एवं परिचालन क्षमता वृद्धि की दिशा में अत्यंत आवश्यक हैं,जिनके सुचारु क्रियान्वयन के लिए यह अस्थाई परिचालन परिवर्तन लागू किए जा रहे हैं।

आंशिक निरस्तीकरण का विवरण

ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 7,8 एवं 9 दिसंबर को बाड़मेर से सहारनपुर तक ही चलेगी।

सहारनपुर-ऋषिकेश खंड पर इन तिथियों में ट्रेन का संचालन पूर्णतः स्थगित रहेगा।

ट्रेन संख्या 14887 ऋषिकेश?बाड़मेर एक्सप्रेस 7 एवं 8 दिसंबर को ऋषिकेश से सहारनपुर तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

सहारनपुर से आगे जोधपुर दिशा में संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा।

रेलवे का यात्रियों से आवश्यक आग्रह

रेल प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति, समय-सारिणी एवं स्टॉपेज संबंधी जानकारी यात्रा से पूर्व अनिवार्य रूप से जांच लें।

तकनीकी कार्यों की सफल पूर्णता उपरांत प्रभावित खंड पर रेल सेवा पुनः सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी।