5 और 6 दिसंबर को साबरमती-खोडियार के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 240 (त्रागढ रोड फाटक) बंद रहेगा

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के साबरमती-खोडियार स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 240 किमी 773/4-6 (त्रागढ़ रोड फाटक) 05 दिसंबर, 2025 को प्रातः 08.00 बजे से 06 दिसंबर, 2025 को साय: 20.00 बजे तक ओवरहॉलिंग एवं मरम्मत कार्य हेतु बंद रहेगा सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान रेलवे क्रॉसिंग नंबर 241 अंडरपास वाया गोदरेज गार्डन सिटी और एस. जी. हाईवे से आवागमन कर सकते हैं।