घरमोड़ा के पास टर्बो-स्कॉर्पियो एक्सीडेंट: ओवरटेक करने से बचने के चक्कर में टर्बो ने इको को टक्कर मारी, ड्राइवर बाल-बाल बचा।

घरमोड़ा के पास टर्बो-स्कॉर्पियो एक्सीडेंट: ओवरटेक करने से बचने के चक्कर में टर्बो ने इको को टक्कर मारी, ड्राइवर बाल-बाल बचा।

घरमोड़ा के पास सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक स्कॉर्पियो कार एक टर्बो कार से टकरा गई। खुशकिस्मती से स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।

कांकरेज तालुका के कांकरोली गांव के कुछ लोग स्कॉर्पियो कार (नंबर GJ-2 CA 9139) में सरकारी काम से गांधीनगर जा रहे थे। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जब स्कॉर्पियो कार घरमोड़ा के पास से गुजर रही थी, तो उसने अपने बगल में चल रही टर्बो कार को ओवरटेक करने की कोशिश की। उसी समय सामने से एक इको कार आ रही थी।

इको कार से बचने के लिए स्कॉर्पियो ड्राइवर ने अपनी कार बगल से गुजर रही टर्बो कार की तरफ मोड़ दी। इससे टर्बो कार के ड्राइवर ने स्कॉर्पियो कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्कॉर्पियो कार सड़क के किनारे जा गिरी।

अच्छी बात ये रही कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे इस बड़े हादसे में बच गए। दोनों पक्षों ने कोई पुलिस कार्रवाई न करने का फैसला किया और कहा कि भगवान ने उन्हें बचा लिया।