पाटन के संखारी में चोरी की घटनाओं को लेकर सरपंच और सदस्य भूख हड़ताल पर।

पाटन के संखारी में चोरी की घटनाओं को लेकर सरपंच और सदस्य भूख हड़ताल पर।

सांखरी गांव में पिछले एक महीने से अलग-अलग मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इस बारे में राणुज पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के बावजूद आज तक एक भी चोर पकड़ा नहीं गया और न ही एक भी चोरी का मामला सुलझाया गया।

पुलिस की इस ढीली पॉलिसी को लेकर गांव के सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों ने पंचायत में ताला लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। गांव के सरपंच जयेशभाई पटेल ने कहा कि सांखरी गांव में अलग-अलग मंदिरों के ताले टूट रहे हैं। और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिससे गांव वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

इसके साथ ही, तस्कर गांव की पंचायत के कैमरे के तार काटकर गांव की पंचायत में फेंककर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। गांव के बस स्टैंड पर लगी लाइट के केबल के तार भी काट दिए गए। राणुज पुलिस के इस मामले में सही कार्रवाई करने का भरोसा देने के बाद देर शाम भूख हड़ताल खत्म कर दी गई।