शिवा एग्रो फार्म ट्रैक ट्रैक्टर डीलरशिप का भव्य शुभारम्भ, किसानों को आसान किस्तों पर मिलेगा अत्याधुनिक ट्रैक्टर

बगहा से रिपोर्ट

नगर के बगहा-2 डुमवलिया मोड़ के पास शिवा एग्रो फार्म ट्रैक की अत्याधुनिक फार्मट्रैक प्रो मैक्स ट्रैक्टर डीलरशिप का मंगलवार को भव्य शुभारम्भ किया गया। रिजनल मैनेजर विनोद यादव और शिवनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शो-रूम का उद्घाटन किया।

प्रोपराइटर अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में यह पहली और एकमात्र फार्मट्रैक प्रो मैक्स ट्रैक्टर की अधिकृत एजेंसी है। उन्होंने कहा कि यह ट्रैक्टर पूरी तरह अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जो खेती से लेकर लोडिंग तक हर जरूरत के लिए मजबूती और बेहतर परफॉर्मेंस देता है। किसानों के लिए आसान किस्तों पर खरीद की सुविधा और सभी प्रमुख वित्तीय कंपनियों की फाइनेंस सुविधा भी यहां उपलब्ध है। साथ ही ट्रैक्टर की सर्विसिंग के लिए अलग से आधुनिक सेवा केंद्र की व्यवस्था भी की गई है।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए रिजनल मैनेजर विनोद यादव ने कहा कि कम कीमत में आधुनिक सुविधाओं वाला ?प्रो मैक्स? ट्रैक्टर किसानों के लिए वरदान साबित होगा। यह ट्रैक्टर बेहतर माइलेज, मजबूत इंजन और टिकाऊ बॉडी के लिए जाना जाता है।

मौके पर उप सभापति रश्मि रंजन ने भी किसानों को संबोधित करते हुए नई तकनीक अपनाने और खेती में आधुनिक मशीनों के महत्व पर चर्चा की।

कार्यक्रम में जावेद अख्तर उर्फ़ मुन्ना, शंभू तिवारी, पिंटू सिंह, नन्हें सिंह, रामचंद्र सिंह, गिरिंद्र पांडेय, संजय तिवारी, संजीव तिवारी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद किसानों ने नए मॉडल के ट्रैक्टर की खूबियों को नजदीक से देखा और इसकी विशेषताओं की सराहना की।