पाटन में PSE/SSE-2025-26 की परीक्षा शांति से पूरी हुई: 1366 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड, 140 एब्सेंट; कोई गड़बड़ी नहीं हुई।

पाटन में PSE/SSE-2025-26 की परीक्षा शांति से पूरी हुई: 1366 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड, 140 एब्सेंट; कोई गड़बड़ी नहीं हुई।

पाटन जिले में स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से 29 नवंबर, 2025 को हुई PSE/SSE-2025-26 की परीक्षा शांति से पूरी हुई। यह परीक्षा डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर अशोक चौधरी के गाइडेंस में जोनल ऑफिसर भरतभाई पटेल, असिस्टेंट ऑफिसर के.बी. चौधरी और राकेशभाई सुथार की देखरेख में हुई।

जिले के अलग-अलग एग्जामिनेशन सेंटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 1366 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इनमें से 1226 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 140 स्टूडेंट्स एब्सेंट रहे। यह एब्सेंटिज्म रेट 10 परसेंट से ज़्यादा था।

सेंटर-वाइज डिटेल्स देखें तो पाटन के PPG. एक्सपेरिमेंटल यूनिट-1 हाई स्कूल में 333 स्टूडेंट्स में से 291 मौजूद रहे और 42 एब्सेंट रहे। PPG एक्सपेरिमेंटल यूनिट-2 हाई स्कूल में, रजिस्टर्ड 334 स्टूडेंट्स में से 296 मौजूद थे और 38 गैरहाज़िर थे।

राधनपुर के आदर्श विद्यालय SSE सेंटर में, 194 स्टूडेंट्स में से 180 मौजूद थे और 14 गैरहाज़िर थे। वराही के पी.एम. गोकलानी हायर सेकेंडरी स्कूल (PSE) सेंटर में, 298 स्टूडेंट्स में से 267 मौजूद थे और 31 स्टूडेंट्स गैरहाज़िर थे। पूरी परीक्षा के दौरान, ज़िले के किसी भी सेंटर पर गड़बड़ी का एक भी मामला सामने नहीं आया, जो परीक्षा के सुचारू रूप से चलने का संकेत देता है।