पिपराला चेक पोस्ट पर पकड़ा गया ट्रक, ऊपर मिट्टी भरी और गोशाला में शराब छिपाई।

पिपराला चेक पोस्ट पर पकड़ा गया ट्रक, ऊपर मिट्टी भरी और गोशाला में शराब छिपाई।

संतालपुर पुलिस ने संतालपुर-कच्छ हाईवे पर पिपराला चेक पोस्ट पर निगरानी रखी और गोशाला के नीचे शराब की तस्करी कर रहे एक ट्रक को 16.25 लाख रुपये की शराब के साथ पकड़ा। ट्रक के चेसिस में गोशाला बनाकर शराब छिपाई गई थी। और उसके ऊपर मिट्टी भरी गई थी।

जब संतालपुर पुलिस टीम पिपराला चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी, तब उन्हें सूचना मिली कि राजस्थान से गुजर रहे एक ट्रक (RJ-38-GA-0929) के गोशाला में मिट्टी भरी हुई है। इसके चेसिस के निचले हिस्से में बने गोशाला में शराब भरी हुई है। यह ट्रक राधनपुर से कच्छ जा रहा था और संतालपुर से गुजर चुका था।

सूचना के आधार पर संतालपुर पुलिस ने पिपराला चेक पोस्ट पर ट्रेलर के चालक को पकड़कर पूछताछ की। ट्रक के नीचे बने स्टोरेज रूम में 16.25 लाख रुपये कीमत की 3476 बोतल शराब मिली। ट्रक समेत 26.35 लाख रुपये जब्त कर मिट्टी के नाम पर शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में सांतलपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। जिसमें बाड़मेर जिले के चावा गांव के तगाराम चन्नाराम जाट और जालौर जिले के वीरवा गांव के श्रीराम खीयाराम बिश्नोई को हिरासत में लिया गया।

पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों के अलग-अलग तरीके

शराब की तस्करी करने वाले तस्कर पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। अब तक पुलिस ने पाटन में दूध के टैंकर, सिद्धपुर से स्क्रैप, सांतलपुर से चावल और PVC पाइप की आड़ में शराब की तस्करी करने वाली गाड़ियां पकड़ी हैं, और पुलिस ने मिट्टी की आड़ में शराब की तस्करी करने के एक नए तरीके का भंडाफोड़ किया है।