हारिज तालुका संघ में यूरिया खाद का बंटवारा: किसानों को खाद के 3 बैग दिए गए, खाद लेने के लिए किसान सुबह से ही लाइन में खड़े थे।

हारिज तालुका संघ में यूरिया खाद का बंटवारा: किसानों को खाद के 3 बैग दिए गए, खाद लेने के लिए किसान सुबह से ही लाइन में खड़े थे।

हरिज तालुका कोऑपरेटिव खरीद और बिक्री यूनियन में किसानों को यूरिया खाद के 560 बैग बांटे गए। खाद लेने के लिए सुबह से ही किसानों की लंबी लाइनें देखी गईं। 15 दिनों से ज़्यादा समय से यूरिया खाद की कमी है। दूसरी ओर, किसानों ने तंबाकू जैसी फसलों की खेती में यूरिया खाद का इस्तेमाल बढ़ा दिया है, जिससे इसकी डिमांड भी बढ़ गई है।

यूनियन से मिली जानकारी के मुताबिक, रात में एक ट्रक में 560 बैग आए थे। सुबह जब बंटवारा शुरू हुआ तो किसानों की संख्या ज़्यादा होने की वजह से हर किसान को 3 बैग यूरिया खाद दी गई। दिन भर बंटवारा जारी रहने की वजह से स्टॉक खत्म हो गया। कुल 186 किसानों को 3 बैग खाद बांटी गई।