समी के रावाड़ गांव में बोरवेल के तालाब में डूबा किसान: दवा छिड़कने के बाद नहाने के दौरान हादसा, परिवार में मातम।

समी के रावाड़ गांव में बोरवेल के तालाब में डूबा किसान: दवा छिड़कने के बाद नहाने के दौरान हादसा, परिवार में मातम।

समी तालुका के रावाड़ गांव में खेत में दवा छिड़कने के बाद बोरवेल के तालाब में नहाने गए एक किसान की डूबने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम की लहर दौड़ गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रावाड़ गांव में खेती से जुड़े ज़िलाजी रामाजी ठाकोर नाम के किसान अपने खेत में दवा छिड़कने गए थे। दवा छिड़कने के बाद वह पास के एक प्राइवेट बोरवेल के तालाब में नहाने चले गए। यहां किसी अनजान वजह से वह तालाब के पानी में डूब गए।

घटना की जानकारी तब मिली जब बोरवेल ऑपरेटर पहुंचे। ज़िलाजी ठाकोर को तुरंत पानी से निकालकर हारिज रेफरल हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल ने पोस्टमॉर्टम करके बॉडी परिवार को सौंप दी और पुलिस को सूचना दी। इस हादसे से परिवार सदमे में है।