कांग्रेस कार्यकताओं ने कुमार चौक में मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन,भूमि गाइडलाइन दरों में 10–100% बढ़ोतरी को बताया जनविरोधी।

बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जमीनों की गाइडलाइन दरों में 10 से 100 प्रतिशत तक की भारी बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया ने जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कुमार चौक में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके उपरांत भवन कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस ने इसे जनता-विरोधी, किसान-विरोधी एवं रोजगार-विरोधी निर्णय बताया।

जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में कहीं भी एक वर्ष में 130 से 500 प्रतिशत तक गाइडलाइन नहीं बढ़ाई गई, परन्तु छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि कर दी है, जिससे आम जनता, किसान, छोटे व्यापारियों और रियल एस्टेट सेक्टर पर भारी आर्थिक बोझ बढ़ेगा। बढ़ी हुई गाइडलाइन से मकान, दुकान, फैक्ट्री निर्माण महंगा हो जाएगा, भूमि खरीद-बिक्री लगभग ठप हो जाएगी तथा प्रदेश में बेरोजगारी और आर्थिक मंदी गहराएगी। भाजपा सरकार ने पहले कांग्रेस शासनकाल में दी जाने वाली 30 प्रतिशत छूट समाप्त की और अब गाइडलाइन बढ़ाकर जमीनों की सरकारी कीमतें दोगुनी से भी अधिक कर दी हैं। कुछ क्षेत्रों में रजिस्ट्री शुल्क जमीन की कीमत से भी अधिक हो गया है, जिससे गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार घर बनाने का सपना नहीं देख पा रहे हैं।

कांग्रेस वक्ताओं ने कहा 5 डिसमिल से कम रजिस्ट्री पर प्रतिबंध, कृषि भूमि की नई गणना पद्धति, तथा बढ़ी हुई स्टांप ड्यूटी ने किसानों की जमीनें बेचने तक को असंभव बना दिया है। यह सरकार की "अदूरदर्शी और जनविरोधी नीति" का परिणाम है, जिससे रियल एस्टेट उद्योग की रीढ़ टूट जाएगी और आर्थिक हालात बदतर होंगे। कांग्रेस ने इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की और कहा कि जनता के हितों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।

इस दौरान पर जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल महामंत्री बृजवासी तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, हेमसागर यादव, बिहारी राजवाड़े, आशीष यादव, राजीव गुप्ता, साधना जायसवाल, चंद्र प्रकाश राजवाड़े, जाग्रीत कुर्रे, विकाश श्रीवास्तव, धीरज सिंह, रियाजउद्दीन, रवि राजवाड़े, आशीष डबरे, सौरभ गुप्ता, दीपक गुप्ता, यूसुफ इराकी, मो. वसीम अधिवक्ता, वसीम, फ़ारोग, मनीष सिंह, धीरू शिवहरे, मोनू मांझी, सुनील गुप्ता, विपुल शुक्ला, रामायण सिंह, एजाज़ गुड्डू, एस एन मोदी, रामसाय सोरी, संतोष गोयन, विजय चक्रधारी, हीरालाल साहू, दिलीप टोप्पो एवं अनेकों कांग्रेस उपस्थिति रहे।