पाटन में 5 लाख लीटर के नए अंडरग्राउंड टैंक का उद्घाटन: वार्ड 8, 9, 10 को सही प्रेशर से पानी मिलेगा, पानी की कमी की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।

पाटन में 5 लाख लीटर के नए अंडरग्राउंड टैंक का उद्घाटन: वार्ड 8, 9, 10 को सही प्रेशर से पानी मिलेगा, पानी की कमी की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।

पाटन शहर के काजीवाड़ा पंपिंग स्टेशन पर 5 लाख लीटर के एक और अंडरग्राउंड टैंक का उद्घाटन किया गया है। इस नए टैंक के बनने से वार्ड नंबर 8, 9 और 10 के निवासियों को पीने के पानी के कम प्रेशर की समस्या से राहत मिलेगी और सही प्रेशर से पानी मिलेगा।

पहले इन इलाकों में काजीवाड़ा ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई होती थी, लेकिन मौजूदा पांच लाख लीटर का अंडरग्राउंड टैंक छोटा था, इसलिए पानी का प्रेशर कम रहता था। इस समस्या के कारण वार्ड नंबर 8 के स्थानीय निवासियों और पार्षदों ने एक नए टैंक की मांग की थी।

इस मांग को ध्यान में रखते हुए, पाटन नगर पालिका ने साल 2022-23 के लिए 15वें फाइनेंस कमीशन की ग्रांट से काजीवाड़ा पंपिंग स्टेशन पर 5 लाख लीटर की क्षमता वाला एक और अंडरग्राउंड टैंक बनाने का फैसला किया है।

इस टैंक का शिलान्यास नगर पालिका अध्यक्ष हीरलबेन परमार ने विधि-विधान से किया। इस मौके पर वाटर वर्क्स ब्रांच की चेयरमैन अनिलाबेन मोदी, वार्ड नंबर 8 के पार्षद, दीबाज़ ग्रुप के चेयरमैन और समाजसेवी उमरखान रौमा, मोहम्मद हुसैन फारूकी, धर्मेश प्रजापति और अलकाबेन मोदी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

नगर पालिका अध्यक्ष हीरलबेन परमार ने कहा कि इस नए 5 लाख लीटर के अंडरग्राउंड टैंक के बनने के बाद काजीवाड़ा टैंक से बड़े इलाकों में पीने का पानी अच्छे प्रेशर से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे पानी की कमी की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।

दीबाज़ ग्रुप के चेयरमैन उमर खान रौमा ने इस प्रोजेक्ट को वार्ड नंबर 8, 9 और 10 के लोगों के लिए बहुत ज़रूरी बताया। उन्होंने भरोसा जताया कि इससे लोगों को पीने का अच्छा पानी मिलेगा।