CG News : शिक्षिका को ऑटो चालक ने किया था किडनैप… सामने आया चौंकाने वाला राज

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्कूल शिक्षिका के अपहरण की साजिश का छावनी पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है। पाँच लाख की फिरौती मांगने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

28 नवंबर की सुबह शिक्षिका घर से स्कूल के लिए निकली थीं। कुछ देर बाद पति के पास आया धमकी भरा फोन??पत्नी को किडनैप कर लिया है, पाँच लाख दो!?

छावनी पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर ACCU और टेक्निकल टीम को लगाया। जांच में सामने आया कि ऑटो चालक इन्तखाब आलम, जो 2?3 साल से शिक्षिका को स्कूल लाता?ले जाता था, उसी ने फिरौती की योजना बनाई थी।

पुलिस ने महिला को सुरक्षित दस्तयाब करते हुए आरोपी को मोबाइल, सिम और ऑटो सहित गिरफ्तार कर लिया।