बास्पा कॉलेज में थैलेसीमिया टेस्ट कैंप लगाया गया: महर्षि दयानंद कॉलेज की स्टूडेंट्स में जागरूकता की कोशिश।

बास्पा कॉलेज में थैलेसीमिया टेस्ट कैंप लगाया गया: महर्षि दयानंद कॉलेज की स्टूडेंट्स में जागरूकता की कोशिश।

सामी तालुका के बास्पा में मौजूद महर्षि दयानंद आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज ने थैलेसीमिया जागरूकता प्रोग्राम के तहत 28 नवंबर, 2025 को स्टूडेंट्स के लिए एक खास थैलेसीमिया टेस्ट कैंप लगाया।

इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में NSS वॉलंटियर्स और कॉलेज स्टूडेंट्स ने जोश के साथ हिस्सा लिया।

कैंप की अध्यक्षता कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर्स, श्री मौलिक भोजक और रमेशभाई खेर ने की। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिनेश डोडिया ने स्टूडेंट्स को थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी के बारे में डिटेल में जानकारी दी। इसके अलावा, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. पार्थ प्रजापति ने थैलेसीमिया टेस्टिंग के महत्व और युवाओं में इसकी जागरूकता पर गाइडेंस दी।

इस पूरे प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए NSS वॉलंटियर्स और कॉलेज परिवार ने खास मदद की।