पाटन के नोरटा गांव के संत दोलतराम बापू को तीसरे इंडियन रिकॉर्ड से सम्मानित किया

सम्मानित: 5 लाख से ज़्यादा लोगों को नशा छुड़ाने वाले दोलतराम बापू को अवॉर्ड दिया गया।

नोरटा गांव के संत दोलतराम बापू धार्मिक प्रोग्राम के साथ-साथ पाटन पंथक में सामाजिक और सेवा के काम भी करते हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने कई लोगों को राशन किट और खाने की सर्विस दी। उन्हें पहले भी दो अवॉर्ड मिल चुके हैं। फिर एक और संस्था ने बापू को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।

पाटन के नोरटा गांव के संत दोलतराम बापू को तीसरे इंडियन रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। पिछले 49 सालों में उन्होंने पाटन पंथक समेत गुजरात में 11,950 से ज़्यादा सत्संग प्रोग्राम के ज़रिए 5 लाख से ज़्यादा लोगों को नशा छुड़ाया है। यह सम्मान राजस्थान के रणुजा में गुजरात के 150 से ज़्यादा गांवों के लोगों की मौजूदगी में दिया गया।

रणुजा में स्थित सनातन गुजराती अन्नक्षेत्र आश्रम में हुए अवॉर्ड प्रोग्राम में ग्लोबल एक्सीलेंस बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, इंडिया के प्रेसिडेंट नितिन धोतिया खास तौर पर मौजूद थे। उन्होंने दौलतरामजी बापू के आध्यात्मिक और सामाजिक योगदान को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी।

अध्यक्ष नितिन धोतिया ने कहा कि दौलतराम बापू ने सौराष्ट्र के नोरता, जूनागढ़, धामडी, रामदेवरा समेत गुजरात के कई जिलों में रामधुन के साथ सत्संग कार्यक्रम किए हैं। और इन आध्यात्मिक समागमों के ज़रिए 5 लाख से ज़्यादा लोगों को नशामुक्त किया है। जिसके लिए यह सम्मान दिया गया है।