चंद्रुमना ग्राम पंचायत की पानी कमिटी में पढ़ी-लिखी बहनें शामिल होंगी: गांव की सड़कों और पानी के बहाव के लिए R&B पेश किया जाएगा।

चंद्रुमना ग्राम पंचायत की पानी कमिटी में पढ़ी-लिखी बहनें शामिल होंगी: गांव की सड़कों और पानी के बहाव के लिए R&B पेश किया जाएगा।

चंद्रुमना ग्राम पंचायत की आम मीटिंग शुक्रवार को सरपंच काजलबेन चेतनभाई व्यास की अध्यक्षता में हुई, जिसमें साल 2026-27 का आम बजट तैयार कर उस पर चर्चा की गई और उसे तालुका लेवल पर भेजा गया।

अभी टैक्स कलेक्शन चल रहा है, इसकी डिमांड के लिए बिल दिए जा रहे हैं। सदस्यों और गांववालों से सहयोग करने की रिक्वेस्ट की गई ताकि कलेक्शन ज़्यादा से ज़्यादा हो सके। ग्राम पंचायत को मिले एप्लीकेशन पढ़े गए। इनकम और खर्च का हिसाब पेश किया गया।

अभी धर्मोदा और चंद्रुमना के बीच R&B की तरफ से किया जा रहा सड़क का काम चंद्रुमना गांव में मेलडी माता की तीन सड़कों तक किया जाना है, और बस स्टेशन तक एक एक्स्ट्रा सेक्शन को मंज़ूरी देने के लिए तालुका डिस्ट्रिक्ट पंचायत को प्रपोज़ करने का फ़ैसला किया गया।

मीटिंग में छोटे वाटरशेड की जगह पक्की नहर बनाने का प्रस्ताव आने के बाद इसे सिंचाई विभाग के सामने पेश करने का फैसला किया गया।

जनता के दबाव में लैंड सर्वे डिपार्टमेंट ऑफिस के ज़रिए माप कराने पर चर्चा हुई। मीटिंग को तलाटी भरतभाई ठाकोर ने मॉडरेट किया।